पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर्स के खात्मे के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। जल्द ही राज्य की 8 पुलिस रेंज में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) तैनात की जा रही है। इनमें 250 अफसर और कमांडोज तैनात होंगे। जिन्हें हाईटेक हथियार दिए जाएंगे। IG स्तर के अफसर टीम को लीड करेंगे। अमृतसर समेत कभी एनकाउंटर जैसी स्थिति आई तो यह टीमें उसे अंजाम देने में सक्षम होंगी। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की यह टीमें पटियाला, बठिंडा, फिरोजपुर, लुधियाना, जालंधर, रोपड़, फरीदकोट और बॉर्डर रेंज में तैनात होंगी। यह टीमें लगातार अपने क्षेत्र में गैंगस्टर्स की तलाश करेंगी। उन्हें गिरफ्तार करेंगी। मुठभेड़ के हालात हुए तो इन टीमों को एक्शन लेने की छूट होगी। CM भगवंत मान की अगु़आई वाली AAP सरकार के मंत्री अमन अरोड़ा ने दावा किया कि एक महीने में 90 गैंगस्टर पकड़े जा चुके हैं। सीएम मान ने अप्रैल महीने में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया था। जिसका चीफ ADGP प्रमोद बान को बनाया गया है।