हरियाणा के पानीपत जिले की CIA यूनिट और बदमाशों के बीच सोमवार अल सुबह मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ उस दौरान हुई, जब 2 दिन पहले किडनैप किए गए युवक को छुड़वाने की ऐवज में मांगी गई 80 लाख की फिरौती देने परिवार मौके पर पहुंचा। सोमवार की सुबह बदमाश रुपए लेने के लिए पहले से निर्धारित ठिकाने पर जा रहे थे, इसी बीच पीड़ित परिवार ने पुलिस से संपर्क साधा और बदमाशों के बताए ठिकाने पर पुलिस व पीड़ित परिवार चल दिए। आरोपी मौके पर पहले ही मौजूद थे।

इसके बाद कुटानी रोड से राजाखेड़ी की तरफ सुबह करीब 3:15 बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने 2 बदमाशों के पैरों में गोलियां मारीं और उन्हें काबू कर लिया। वहीं, अपहरण किए गए युवक को भी उनके चुंगल से छुड़ा लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान नीरज उर्फ सोनू बाबा निवासी भारत नगर व सौरव निवासी सैनी कॉलोनी के रूप में हुई। दोनों बदमाशों के दाहिने पैर में घुटने से नीचे गोली लगी है। बदमाश नीरज कुख्यात अपराधी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बदमाश हरियाणा की सबसे बड़ी एवं सुरक्षित जेल अंबाला जेल से 9 बंदियों को साथ लेकर फरार हुआ था।