भोपाल : ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर के वार्ड 9 एवं 11 में सुबह 5 बजे  घर-घर पहुँचकर  पेयजल, विद्युत, सड़क, सीवर, राशन की पात्रता पर्ची, स्वच्छता से संबंधित कार्यों को देखा।उन्होंने आमजन से चर्चा कर  क्षेत्र में किए जा रहे विकासात्मक कार्यों की जानकारी ली। वार्ड 9 के रागियाना मोहल्ला में पानी कम मिलने के साथ गंदगी की समस्या मिली। मंत्री श्री तोमर ने संबंधित अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त की तथा प्रतिदिन सफाई के निर्देश दिए।  

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने  शहर नाका से वार्ड- 11 के ठाकुर मोहल्ला, पुरानी पुलिस चौकी, वार्ड -9 के रगियाना मोहल्ला, कुशवाह मोहल्ला, रानीपुरा में घर-घर पहुँचकर लोगो से सड़क, सीवर, साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति सम्बंधित व्यवस्था के बारे में चर्चा कर क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली।  आमजन का कहना था कि सड़क, सीवर, पानी, बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं में पहले से निरन्तर सकारात्मक सुधार हो रहा है।  श्री तोमर ने निरीक्षण में पायी गई कमियों में आवश्यक सुधार के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।