लखनऊ। आलमबाग के पूरन नगर में सराफा चौकी के पास स्थित फर्नीचर गोदाम में सोमवार की सुबह आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना फायर स्‍टेशन पर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।तीन मंजिला इमारत के भूतल पर स्थित फर्नीचर कारखाने से सोमवार की सुबह धुआं और आग की लपटें निकलती देख दूसरे तल पर जिम में कसरत कर रहे लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पूरी मार्केट में धुआं फैल गया। जिम में मौजूद लोगों को सांस लेने में दिक्कते होने लगीं। लोगों ने घटना की जानकारी दमकल को दी। कुछ ही देर में आलमबाग फायर स्टेशन से दमकल कर्मी पहुंचे। आग की तपिश से कारखाने के शीशे फट गए।उधर, जिम से निकलकर लोग आनन-फानन में भागकर बाहर सड़क पर आ गए। दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। एफएसओ आलमबाग ने बताया कि तीन मंजिला मार्केट में सबसे नीचे फर्नीचर कारखाना, पहले तल पर एक कपड़े और होजरी का शोरूम, दूसरे तल पर जिम और तीन पर एक आफिस था। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।