कार और ट्राले में भिड़ंत के बाद लगी आग
हरियाणा | हादसे का शिकार हुए सभी कार सवार राजस्थान के खेतड़ी के रहने वाले थे। इनमें तीन लोगों की पहचान हो गई है। गुरुवार रात करीब एक बजे नारनौल की तरफ से आ रही कार और रेवाड़ी से जा रहे ट्राले के बीच पीथड़ावास गांव के पास टक्कर हो गई।रेवाड़ी-जैसलमेर हाईवे नंबर-11 पर गांव पीथड़ावास के समीप गुरुवार देर रात ट्राला और कार की जबरदस्त भिड़ंत हुई। टक्कर के बाद जोर का धमाका हुआ और दोनों वाहनों में आग लग गई। आग से कार में सवार पांच लोग बुरी तरह झुलस गए। उन्हें गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई भर्ती कराया गया है।हादसे का शिकार हुए सभी कार सवार राजस्थान के खेतड़ी के रहने वाले थे। इनमें तीन लोगों की पहचान हो गई है। जिसमें राजेश, सुरेश और हीरालाल शामिल हैं। ये सभी रात के समय खेतड़ी से नारनौल होते हुए रेवाड़ी की तरफ आ रहे थे। गुरुवार रात करीब एक बजे नारनौल की तरफ से आ रही कार और रेवाड़ी से जा रहे ट्राले के बीच पीथड़ावास गांव के पास टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तुरंत ही दोनों वाहनों में आग लग गई।