जयपुर के हसनपुरा इलाके में एक कबाड़ी के गोदाम में कार की गैस टंकी काटते समय सिलेंडर फट गया। हादसे में पांच बच्चे और एक महिला झुलस गए। स्थानीय लोगों ने झुलसे लोगों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया। जिनमें दो की हालत गंभीर है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कॉलोनी के कुछ घरों में कबाड़ी के गोदाम खुले हुए हैं, जहां सभी तरह के कबाड़ी के समान आते रहते हैं। हसनपुरा निवासी फरीद भाई की कबाड़ की दुकान में यह हादसा हुआ है। सोमवार शाम 6.30 बजे फरीद का बेटा जुबीन कार की गैस टंकी काट रहा था। ग्लाइडर से टंकी काटते समय निकली चिंगारी से सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर में लगी आग की लपटे सामने रहने वाले अब्दुल हमीद के मकान तक पहुंच गई। जिसमें हमीद के घर के बाहर खेल रहे छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं आग की चपेट में आ गईं।