मोहखेड़ । उमरानाला समीपस्थ सिमरिया गांव के पास बबूल की लकडियों से भरे एक ट्रक को वन विभाग के अमले ने जब्त किया। अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन करने पर वन विभाग द्वारा अज्ञात लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज कर बबूल की लकड़ी से भरे ट्रक क्रमांक एमपी 28 एच 0111 को जब्त किया गया है। तहसील क्षेत्र के कई गांवों में आये दिन पेड़ों का कत्लेआम होता है अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़ों को काटने की होड़ लगी है। जाम, राजेगांव, सारोठ, और करलाकला समेत अनेक ग्रामों से ऐसे मामले पूर्व में प्रकाश में आ चुके हैं। यहा तक कि सबंधित राजस्व अमले को जानकारी मिलने के बाद भी प्रशासन जहां पेड़ों की अवैध कटाई रोकने में नाकाम है। लकड़ी से भरे ट्रक निकलने को लेकर वनविभाग के उच्च अधिकारियों के पास सूचना पहले से ही थी।  पूर्व वनमंडल  रेंजर पंकज शर्मा के नेतृत्व में उमरानाला और सारंगबिहरी सर्किल की टीम के साथ शाम से उक्त ट्रक पकडऩे गश्त लगा दी। बताया जा रहा है  कि ट्रक का कमानी पट्टा टूटने से यह वनविभाग टीम के हत्थे चढ़ा।  बताया जा रहा है कि इधर क्षेत्र लकड़ी तस्करों में आपसी दुश्मनी चल रही है जिसके चलते वह ही एक दूसरे की शिकायत कर लकड़ी पकड़वा रहे हैं।