इंग्लैंड में इस समय टी20 ब्लास्ट का आयोजन हो रहा है, जो घरेलू टी20 टूर्नामेंट है। इसी टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज रिली रोसो ने दमदार पारी खेली। रिली रोसो ने एक ओवर में कुल 34 रन लगाये , जबकि एक रन नो बॉल का था। इस तरह कुल 35 रन एक ओवर में बने। समरसेट के लिए खेलते हुए रिली रोसो ने तूफानी पारी खेली, जिसमें एक ही ओवर में उन्होंने मैच को पलट दिया।  रिली रोसो ने डर्बीशायर के गेंदबाज मैटी मैकीयरनैन के ओवर की पहली दो गेंदों पर दो छक्के जड़े। तीसरी गेंद पर चौका जड़़ा। चौथी गेंद नो थी। ऐसे में उन्होंने लगातार चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर छक्का जड़ा। रिली रोसो 36 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 93 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइकरेट 258.33 का था। दो चार गेंद और खेल जाते तो वे शतक बना देते।