गया में मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के पांडे परसावां गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक शिवबचन यादव के बेटे शक्ति यादव ने विरोधियों पर फायरिंग कर दी। फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना रविवार की है। फायरिंग की वीडियो व घटना की सूचना पर एसएसपी के निर्देश पर मगध मेडिकल थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। पूर्व विधायक फरार हैं, वहीं उनके घायल बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां से उसे हिरासत में ले लिया गया है।

मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के पांडे परसावां गांव में जमीन का विवाद था। जमीन की नाप के दौरान पूर्व आरजेडी विधायक शिवबचन यादव और उनका बेटा शक्ति यादव अपने सहयोगियों के साथ वहां पहुंचा और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर दी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई। पूर्व विधायक के बेटे घायल शक्ति यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैदी वार्ड में उनका इलाज जारी है। वहीं पूर्व विधायक घटना के बाद से फरार हैं। मौके पर उनके एक वाहन को आक्रोशित ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं पूर्व विधायक व शेष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।