ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का हुआ पर्दाफाश
चंडीगढ़ | साइबर सेल थाना पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर चार शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मेरठ जिले के सरधना निवासी पंकज,अरुण त्यागी,शाहदरा निवासी मृणाल शर्मा और जिला अमरोहा निवासी अलोक कुमार के रूप में हुई है।पुलिस ने आरोपियों से 13 टेलीफोन, दो लैपटॉप, दो मोबाइल, अलग-अलग बैंकों के छह डेबिट कार्ड, एक सीपीयू और एक डेस्कटॉप बरामद किया है। चारों पुलिस ने चारों को अदालत में पेश किया। जहां से तीन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जबकि चौथे आरोपी अलोक का तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है।आरोपी एक बिल्डिंग में फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे। आरोपियों ने आठ कर्मचारियों को भी रखा हुआ था। मृणाल शर्मा और अलोक कुमार गिरोह के मास्टरमाइंड हैं। आरोपी गरीब लोगों को चार से पांच हजार रुपये का लालच देकर उनके नाम पर सिम ले लेते थे और रोजाना एक सिम का इस्तेमाल कर उसे बंद कर देते थे।