कोटा | झालावाड़ जिले में लगातार बारिश होने के कारण फसलों को नुकसान हुआ है। ऐसे में कथित रूप से फसल खराब होने से निराश एक किसान ने आत्महत्या कर ली। हालांकि, पुलिस ने इस दावे को खारिज किया है।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सुनेल कस्बे का राधेश्याम गुर्जर ने सोमवार की रात में अपने घर में पंखे से फांसी लगा ली थी। किसान के परिजनों ने बताया कि बारिश होने से सोयाबीन की फसल खराब हो गई थी। जिसके कारण राधेश्याम तनाव में था। एक रिश्तेदार ने बताया कि राधेश्याम सोमवार शाम मेरे पास आया और वह नशे में धुत था। फसल खराब होने से वह निराश था।

दूसरी ओर सुनेल के थाना प्रभारी रमेश चंद ने परिजनों के दावे को खारिज किया है। पुलिस ने कहा कि किसान ने नशे की हालत में आत्महत्या की है। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि बेटे ने जो रिपोर्ट दर्ज करवाई है, उसमें अवसाद, फसल के नुकसान या कर्ज का जिक्र नहीं है। बेटे ने बताया कि किसान सोमवार देर शाम शराब के नशे में घर लौटा था और अपने कमरे में सोने चला गया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।