जयपुर । राजस्थान के जयपुर में एक ऑटो ड्राइवर ने एक युवती को इतना परेशान किया कि वह चलते ऑटो से सड़क पर कूद गई। घाटल युवती के सिर, चेहरे और हाथ-पैर पर गंभीर चोट के कारण वो कोमा में चली गई। घटना के करीब 10 दिन बाद शनिवार को पुलिस ने आरोपी ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। युवती इस घटना के बाद से एक निजी अस्पताल के आईसीयू में है।
सांगानेर सदर थाना सीआई पूनम चौधरी ने बताया कि यह घटना 30 जुलाई की है। कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही 19 साल की छात्रा कोचिंग में पढ़ाई करके रात को घर लौट रही थी। वह 12 मील से वाटिका रोड सहभागिता मोड़ पर अपने घर जाने के लिए ऑटो रिक्शा में बैठी थी। इस दौरान ऑटो में पहले से एक सवारी बैठी थी। यह सवारी आगे चलकर कल्लापाला स्टैंड पर उतर गई। इसके बाद ऑटो ड्राइवर उसके घर वाले मोड़ पर उसे नहीं उतारा। ऑटो ड्राइवर युवती को परेशान करने लगा। वह ऑटो रुकवाने के लिए चिल्लाती रही इस दौरान कई लोगों ने उसकी आवाज सुनी। इन्हीं ने पुलिस को बताया कि ऑटो वाला परेशान कर रहा था। आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया है कि उसने शराब पीकर उसे परेशान किया था। ऑटो ड्राइवर छात्रा को किडनैप करके ले जाने लगा। डरकर छात्रा वाटिका रोड पर चलते ऑटो से कूद गई। उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से वह बेहोश हो गई थी। रिक्शा ड्राइवर ऑटो सहित फरार हो गया था। लोगों ने घायल छात्रा को बेहोशी की हालत में जीवन रेखा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया है। सीआई चौधरी ने कहा कि आरोपी ने वारदात के दौरान शराब पी थी। युवती के नीचे कूदने के बाद आरोपी उसे काफी देर तक देखता रहा। युवती नहीं उठी तो आरोपी मौके से ऑटो लेकर फरार हो गया। इसके बाद आरोपी ने पहले अपने ऑटो पर लगा विज्ञापन का पर्दा, मडगार्ड और गाड़ी के अंदर लगी तस्वीरों को हटाया जिससे ऑटो की पहचान न हो सके। जांच के दौरान आरोपी की लोकेशन महेश नगर रिद्धि-सिद्धि चौराहे पर शराब की दुकान के बाहर मिली थी। पुलिस ने उसे शराब खरीदते हुए पकड़ा। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह शराब का आदी है।