जयपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां राजस्थान के वांगड़ क्षेत्र में जनजाति गौरव पदयात्रा के दौरे पर है आज उन्होने त्रिपूरा सुंदरी के दशर्न किए और दौरे की शुरूआत की शुरूआत के दौरे में ही उन्होने अशोक गहलोत सरकार जनभावना की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने लोकतांत्रिक मान मर्यादाओं को भुला दिया है जिसकी परिणती में संत समाज तो आहत है कि आम आवाम में भी सरकार की छवि हठधर्मिता अपनाने वाली बन गई है। पूनियां ने कहा कि 2023 में राज्य में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार को प्रदेश की जनता सत्ता से रूखसत करने वाली है जिसका जीता जागता उदाहरण पिछले दिनों हुए महामहिम राष्ट्रपति के चुनाव के दौरान आदिवसी क्षेत्र से आने वाली महामहिम द्रौपर्दी मुर्मू के विजयी होने के लिए राज्य के आदिवासी क्षेत्र ने उन्हें अपना पूर्ण समर्थन और वोट दिया उन्होने कहा कि जिस कांग्रेस ने गरीब असहाय, आदिवसी, दलित वंचित लोगों की वोट शक्ति से देश पर 70 साल राज दिया वहीं कांग्रेस आज इन सभी वर्गो पर अपना पूर्ण तरीके से विश्वास खो चुकी है। खिंसयानी कांग्रेस की पूरे देश में अब महज दो प्रदेशों में सत्ता बची है मै प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली के अनुरूप विश्वास के साथ कहता हूं कि आने वाले चुनाव में राजस्थान छत्तीसगढ़ से भी कांग्रेस की सरकारों को दोनो प्रदेशों की जनता सत्ता से हटा देगी आज पहले दिन उन्होने 10 किलोमीटर की गौरव पदयात्रा को पूरा करने के साथ यह दावा किया।