रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके अब राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा करने की तैयारी में हैं। राजभवन सचिवालय इसके लिए कार्यक्रम तैयार कर रहा है। इस दौरान वह सीमावर्ती क्षेत्रों में रात्रि विश्राम भी करेंगी।इस बात की भी कोशिश की जा रही है कि पड़ोसी राज्य के राज्यपाल से भी वहीं मुलाकात हो सके। प्रदेश में राज्यपाल के रूप में तीन वर्ष कार्यकाल पूरा करने के मौके पर मीडिया से चर्चा करते हुए राज्यपाल उइके ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति भवन में नवंबर 2021 में हुए राज्यपालों और उपराज्यपालों के सम्मेलन में यह निर्देश मिला था। इस दौरे का उद्देश्य जमीनी स्तर तक राज्यपाल की पहुंच को स्थापित करना है। नवंबर के बाद से उइके देश के कई राज्यों का दौरा कर वहां के राज्यपालों से मुलाकात कर चुकी हैं।