भोपाल । राज्यपाल व कुलाधिपति मंगूभाई पटेल का एक साल का कार्यकाल आठ जुलाई को पूरा होगा। इस मौके पर राजभवन ने प्रदेशभर के विश्वविद्यालय में पौधारोपण को लेकर निर्देश दिए है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) में भी पौधे लगाए जाएंगे। सोमवार को कुलपति डा. रेणु जैन ने पहले सभी विभागाध्यक्षों और निदेशकों की बैठक बुलाई। जहां उन्होंने प्रत्येक विभाग में पौधे रोपने पर जोर दिया है।
अधिकारियों के मुताबिक प्रत्येक विभाग में दुलर्भ प्रजातियों के 100-100 पौधे लगाना है। इनकी सुरक्षा के लिए तार फैंसिंग की जाएगी। पौधारोपण स्थल के बारे में 11 जुलाई तक राजभवन को जानकारी भेजना है। कुलसचिव अनिल शर्मा के मुताबिक पौधारोपण का कार्य नगर निगम व वन विभाग की मदद से पूरा करना है। वे बताते है कि पौधो लगाने की जिम्मेदारी प्रत्येक विभाग के शिक्षकों को लेना है। सालभर उनकी देखरेख की जाना है।