राजस्थान के चूरू में एक 20 वर्षीय युवक को लिफ्ट मांगना महंगा पड़ा गया। कुछ बोलेरो सवार बदमाशों ने युवक को लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बैठाया और फिर चलती गाड़ी में उसके साथ मारपीट की बाद में उससे पैसे और कीमती सामान लूटने के बाद उसे बीच रास्ते में छोड़कर भाग कर। घायल युवक को लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है।जानकारी के अनुसार सोमासी निवासी 20 वर्षीय राजेश ने बताया कि वह सोमासी टोल पर हाइवे पेट्रोलिंग में काम करता है। ड्यूटी पर जाने के लिए उसे कोई साधन नहीं मिल रहा था, तो उसने रामपुरा में बोलेरो सवार से लिफ्ट मांगी। पीड़ित ने बताया कि बोलेरो सवार बदमाशों ने उसे लिफ्ट दी लेकिन कुछ दूर चलने के बाद ही बोलेरो में सवार तीन लोगों ने उसके साथ चलती गाड़ी में मारपीट की और उसका मोबाइल फ़ोन, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और पर्स छीन लिया और बीच रास्ते में उसे फेंककर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि वह टोल पहुंचा और टोल एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचा।