हरियाणा : सीएम मनोहर लाल ने 176 करोड़ की विकास योजनाओं की दी सौगात
रेवाड़ी जिला मुख्यालय पर हरियाणा के जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल की उपस्थिति में उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह का आयोजन हुआ। रेवाड़ी के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्चुअल माध्यम से करीब 176 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की मनोहर सौगात दी है। समारोह में विधायक कोसली गय लक्ष्मण यादव, हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डॉ. अरविंद यादव, डीसी राहुल हुड्डा, भाजपा प्रवक्ता वंदना पोपली, पीपीपी कॉर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला व सुनील मूसेपुर मौजूद रहे।रेवाड़ी शहर के फाटक नंबर 3 व 59 पर 86 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले रेलवे ओवरब्रिज आधारशिला रखी गई। मुख्यमंत्री द्वारा 42.7 करोड़ रुपए की लागत से रेवाड़ी के कुंड-खोल-मंदौला मार्ग पर करीब 19 किलोमीटर सडक़ व 46.19 करोड़ की लागत से रेवाड़ी शहांजापुर रोड का उद्घाटन भी किया गया।