हरियाणा का पहला ई-विधानसभा सत्र आज से
मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को कांग्रेस-भाजपा विधायकों को जान से मारने की धमकी और रंगदारी मांगने के मुद्दे पर सदन में चर्चा होगी। कांग्रेस, इनेलो और निर्दलीय विधायकों के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है।हरियाणा के प्रथम ई विधानसभा सत्र शुभारंभ हो गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा और संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल मंच पर मौजूद रहे। हरियाणा विधानसभा साढ़े आठ करोड़ की लागत से डिजिटाइज हुई है।