पटना । दक्षिण- पश्चिम मानसून के आगमन का असर बिहार  में प्रभाव दिखाने लगा है। प्रदेश के अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और सुपौल समेत कई जिलों में मानसून की बारिश दर्ज हुई। सुपौल जिले के भीमनगर में सर्वाधिक बारिश 48.4 मिमी दर्ज किया गया। अगले 24 घंटों के दौरान मानसून का असर दिखने लगेगा। इसके प्रभाव से पटना समेत पूरे प्रदेश में गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं, दूसरी ओर पूर्व पश्चिम ट्रफ-रेखा पूर्वी उत्तर प्रदेश से मणिपुर तक मध्य बिहार, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम से होकर समुद्रतल से ऊपर की ओर गुजरने के साथ मानसून को मजबूती मिलने के साथ उत्तर बिहार के 10 जिलों के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया व कटिहार जिले के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ मध्यम व भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।