बॉर्डर पर मिली 40 करोड़ की हेरोइन
श्रीगंगानगर । राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर लगातार ड्रग्स मिल रही है। सीमा सुरक्षा बल ने श्रीगंगानगर और बीकानेर से सटे बॉर्डर से पिछले 24 घंटे में 40 करोड़ की हेरोइन बरामद की गई है। इससे पहले 15 जून को श्रीगंगानगर के ही कैलाश पोस्ट और पीएस 44 गांव से 60 करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई थी। पिछले एक महीने में पाकिस्तान से 100 करोड़ की ड्रग ड्रोन के जरिए भेजी गई है। एक्सपर्ट का कहना है राजस्थान में एक हजार किलोमीटर से ज्यादा लंबा इंटरनेशनल बॉर्डर है। इसलिए एजेंसियों के अधिकतम प्रयासों के बाद भी यहां ड्रग्स की तस्करी रुक नहीं पा रही है। इसका एक और कारण पंजाब बॉर्डर पर बढ़ रही सख्ती भी है।