एचएसवीपी के डाटा एंट्री ऑपरेटर ने गबन किए 38 लाख रुपये
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एक डाटा एंट्री ऑपरेटर ने करीब 38 लाख रुपये का गबन कर लिया। आउटसोर्स ऑपरेटर ने 12 से अधिक खातों में यह धनराशि डाल कर गबन को अंजाम दिया। इनमें उसकी पत्नी और बेटी के भी खाते हैं। इस मामले में मॉडल टाउन पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अकाउंटेंट सूरजभान शर्मा ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि रेवाड़ी के गांव गोकलगढ़ निवासी विजय यादव कार्यालय में आउटसोर्स पर बतौर डाटा एंट्री ऑपरेटर कार्यरत है। कई सालों से उसकी ड्यूटी कार्यालय की खाता शाखा में प्रविष्टि ऑपरेटर के रूप में रही।