जयपुर । देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भारतीय संस्कार  की सराहना करते हुए कहा कि भारत का सभ्यतागत लोकाचार समाज को यथासंभव वापस देना सिखाता है। उन्होंने लोगों से समाज में जरूरतमंद और वंचित वर्गों की मदद के लिए कुछ समय देने का भी आग्रह किया। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने यहां कहा, ‘भारत के सभ्यतागत लोकाचार, हमें जितना संभव हो समाज को वापस देना सिखाते हैं। गरीबों के आंसू पोंछना सभी का काम है क्योंकि यह हमारे सृजनकर्ता द्वारा दिया गया आदेश है। यदि आप देंगे, तो आप बहुत कुछ पाएंगे।’ धनखड़ यहां भगवान महावीर कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (बीएमसीएचआरसी) के रजत जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने समाज की सेवा, कैंसर विशेषज्ञता में उत्कृष्टता और इसके विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के लिए अस्पताल की सराहना की।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि बुनियादी ढांचे का निर्माण अपेक्षाकृत आसान है, लेकिन कैंसर रोगियों को अच्छी देखभाल प्रदान करने के लिए गुणवत्तापूर्ण मानव संसाधन, नवीनतम तकनीक, विश्वसनीयता और भावनात्मक प्रतिबद्धता की आवश्यकता होती है। उन्होंने गरीबों और जरूरतमंदों को गुणवत्तापूर्ण और सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में आयुष्मान भारत योजना की सराहना की। इस अवसर पर बीएमसीएचआरसी के अध्यक्ष नवरत्न कोठारी सहित अनेक लोग मौजूद रहे। इससे पहले धनखड़ के सांगानेर हवाई अड्डा पहुंचने पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनकी अगवानी की और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला व वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।