नई दिल्ली । भारतीय नौसेना की वायु स्क्वाड्रन (आईएनएएस) 325 में स्वदेश में निर्मित एएलएच एमके-3 हेलीकॉप्टरों को शामिल कर लिया गया। आईएनएस उत्कर्ष पर आयोजित एक समारोह में इन्हें नौसेना में शामिल किया गया। यह यूनिट भारतीय नौसेना में कमीशन की गई दूसरी एएलएच एमके-3 स्क्वाड्रन है। नौसेना की अंडमान निकोबार कमान के कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह ने इन हेलीकॉप्टरों को 31 मई को नौसेना में शामिल किया। इन हेलीकॉप्टरों ने इस साल की शुरुआत में पहली बार अंडमान द्वीप समूह के ऊपर उड़ान भरी थी। इन्हें आधिकारिक तौर पर 28 जनवरी को शामिल किया गया था। समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के लिए स्वदेशी हल्के हेलिकॉप्टर एएलएच एमके-3 (एएलएच एमके-3) को औपचारिक रूप से जनवरी 2022 में आईएनएस उत्कर्ष में शामिल किया गया था। एएलएच एमके-3 एयरक्राफ्ट हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा विकसित है।