जयपुर । राज्य सरकार के उपक्रम राजस्थान स्टेट हैण्डलूम कारपोरेषन द्वारा जयपुर के चौमू हाउस में आयोजित हैण्डलूम प्रदर्षनी कम सेल अब बुधवार तक चलेगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग श्रीमती वीनू गुप्ता ने आरएचडीसी के मुख्यालय चौमू हाउस पर आयोजित प्रदर्षनी का अवलोकन करते हुए राज्य के परंपरागत हैण्डलूम के प्रोत्साहन, सरंक्षण और विस्तार के लिए जयपुर सहित प्रदेष के अन्य स्थानों पर भी प्रदर्षनियों के आयोजन की आवष्यकता प्रतिपादित की। प्रदर्शनी को तीन दिन और बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे अवार्डी दस्तकारों और बुनकरों के अपने उत्पादों के साथ जयपुरवासियों से संवाद बनाए रखने का और अधिक अवसर मिल सकेगा। आरएचडीसी की अध्यक्ष व प्रबंध संचालक श्रीमती नेहा गिरि ने बताया कि आरएचडीसी द्वारा आयोजित मेला प्रदर्षनी को जयपुरवासियों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है। जयपुरराइस्ट्स भिन्न-भिन्न प्रकार के हस्तनिर्मित वस्त्रों की खरीदारी कर रहे हैं। प्रदर्षनी में ब्लॉक प्रिन्टेड़, लेडीज गारमेन्ट, सॉडिय़ां, बेडषीट, खेस आदि वस्त्र ग्राहकों के आकर्षण का केन्द्र बने हुये हैं। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती वीनू गुप्ता ने प्रदर्षनी में खरीदारी की और अवार्डी दस्तकारों व बुनकरों से संवाद कायम किया। राजस्थान स्टेट हैण्डलूम डवलपमेंट कॉर्पोरेषन लि. द्वारा प्रदेष के हाथकर्घा बुनकरों व दस्तकारों द्वारा तैयार किये गये वस्त्रों की चौमू जयपुर में हैण्डलूम प्रदर्शनी-कम सेल 15 जून से जारी है। इस प्रदर्षनी में डिजाईनर कोटा डोरिया जरी सॉडिय़ां, हैण्ड ब्लॉक प्रिन्टेड़ साडिय़ां, कॉटन डेऊस मेटेरियल, सांगानेरी, बगरू प्रिन्टेड़ बेडषीट्स, बाड़मेरी अजरख बेडषीट्स, कलात्मक दोहर, दरियां, फैषनेबल लेडीज कुर्तें, प्लाजो, शर्ट्स आदि बिक्री हेतु रखे गये हैं।