हरियाणा के दौरे पर जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरियाणा भाजपा कोर ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अच्छा काम कर रही है। सबसे बड़ा लक्ष्य जनता की सेवा है, जो कमियां होंगी तो उन्हें दूर करेंगे। अनेक योजनाओं को पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने राष्ट्रीय, प्रदेश स्तर पर पहली बार लागू किया है, उन्हें हर घर तक पहुंचाएं।कार्यकर्ता अभी से फील्ड में जुट जाएं और पंचायत चुनाव में बेहतर से बेहतर करें। विपक्ष की नकारात्मक राजनीति का जवाब देने में पीछे न रहें। इससे पहले पंचकूला के सकेतड़ी स्थित कार्यालय में आयोजित कोर ग्रुप की बैठक में सांसद रामचंद्र जांगड़ा और कुछ अन्य सांसदों ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जैसे मंगलवार को विधायकों के साथ बैठक करते हैं, वैसे ही सांसदों को भी मुलाकात का समय दें। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, सांसदों से समय तय कर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा।कोर ग्रुप ने नड्डा के साथ पंचायत चुनाव सिंबल पर लड़ने, जजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने और सरकार की परफॉर्मेंस पर चर्चा की। पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि आने वाले समय में पार्टी कैसे मजबूत हो इस पर भी चर्चा की गई।