लंपी बीमारी की जांच के लिए प्रयोगशाला तैयार
हरियाणा के हिसार में गोवंश में फैली लंपी बीमारी की जांच के लिए लुवास में प्रयोगशाला तैयार हो गई है। इसके लिए जरूरी उपकरण व तकनीक भी आ गई है।दो दिन में ही जांच शुरू करने की तैयारी है।यह प्रदेश की पहली प्रयोगशाला होगी, जहां एलएसडी की जांच हो सकेगी।अब तक कृषि अनुसंधान परिषद के भोपाल स्थित प्रयोगशाला में ही जांच की सुविधा थी।यहां प्रतिदिन 100 सैंपल की जांच हो सकेगी।देश में करीब तीन साल से लंपी बीमारी गोवंशों में फैली है।इस साल जुलाई में इसका प्रभाव हरियाणा में भी दिखने लगा।यह संक्रामक बीमारी कमोबेश पूरे प्रदेश में है।समय से इलाज नहीं मिलने पर संक्रमित पशु की इस बीमारी से मौत भी हो जाती है।बीमारी फैलने के साथ ही इसके जांच को लेकर बड़ा संकट खड़ा हो गया था।क्योंकि हरियाणा व आसपास के प्रांतों में इसकी जांच के लिए कोई सुविधा नहीं है।