बिहार में जातिगत जनगणना और राज्यसभा के उम्मीदवारों के चयन को लेकर जारी सियासत के बीच राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज दिल्ली से पटना आ रहे हैं। राजद सुप्रीमो बुधवार की शाम छह बजे पटना पहुंचेंगे। लालू यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती  भी उनके साथ दिल्ल से पटना आएंगी। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने यह जानकारी दी है। बिहार में पांच सीटों के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हैं। विधायकों की संख्या जो समीकरण बन रहे हैं उसके मुताबिक बीजेपी से दो, राजद से दो और जदयू एक उम्मीदवारो को राज्यसभा भेज सकता है। राजद की तरफ से मीसा भारती का नाम राज्यसभा के लिए लगभग तय माना जा रहा है। एक सीट पर पेंच फंसा है। वहीं बीजेपी ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। वहीं जदयू में आरसीपी सिंह को लेकर सस्पेंस बरकरार है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जानकारी दी है कि पटना आने के बाद लालू यादव राज्यसभा के दोनों उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकते हैं।