बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव किडनी का इलाज विदेश में कराएंगे। इसके लिए वह सिंगापुर जाना चाहते हैं। जमानत पर अभी जेल से बाहर रहकर इलाज करा रहे लालू प्रसाद की ओर से इसके लिए सीबीआइ की विशेष अदालत में एक याचिका दाखिल की गई है। सोमवार को दाखिल इस याचिका में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने जब्त पासपोर्ट रिलीज करने की मांग की है। याचिका में उनकी ओर से कहा गया है कि वह किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं। इसका इलाज चल रहा है, लेकिन बेहतर इलाज बेहद जरूरी है। इसके लिए वह सिंगापुर जाना चाहते हैं। इसलिए उनका पासपोर्ट शीघ्र रिलीज किया जाए। मालूम हो कि अदालत की ओर से अभी इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है, क्योंकि याचिका आज ही दाखिल की गई है। विदित हो कि झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत देने के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को निचली अदालत में पासपोर्ट जमा करने की शर्त लगाई थी। जिसके तहत उनका पासपोर्ट सीबीआइ कोर्ट में जमा किया गया है।