पंजाब में 2000 एकड़ से ज्यादा की जमीन अवैध रूप से अधिग्रहण से मुक्त कराई गई है। राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि शुक्रवार को हमने एसएएस नगर के ब्लॉक माजरी में 2,828 एकड़ अवैध रूप से अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराया, जिसकी कीमत 350 करोड़ रुपये से अधिक है। सीएम मान ने दावा किया कि सांसद सिमरनजीत सिंह मान के बेटे सहित कई प्रभावशाली लोगों ने जमीन पर कब्जा कर लिया था। पंचायत और जंगल की जमीन उन्होंने अपने नाम दर्ज करवा ली थी। सीएम भगवंत मान ने कहा कि इस बात की जांच होगी कि इन अतिक्रमणकारियों ने जमीन पर कब्जा कैसे किया। उन्होंने बताया कि अब तक 9,053 एकड़ जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराकर पंचायत और वन विभाग को सौंप दी गई है। इन जमीनों के अवैध कब्जे के बाद लगे प्राइवेट गेट सीएम मान की रेड के बाद तोड़ दिए गए और इस जमीन पर सरकारी प्रॉपर्टी का बोर्ड लगा दिया गया। इसमें चेतावनी दी गई है कि यह पंचायती जमीन है। अगर कोई इस पर अवैध कब्जा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।