लद्दाख में छुट्टियां मना रहे जयपुर के एक दंपति पर लेह पुलिस ने 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। दंपति जिले के हुंदर गांव में रेत के टीलों पर कार चलाते हुए पाए गए थे। लेह पुलिस ने बकायदा अपने फेसबुक अकाउंट पर रेत के टीले पर खड़ी कार की तस्वीरें पोस्ट कीं और दोहराया कि यह प्रतिबंधित है क्योंकि इससे प्राकृतिक लैंडस्केप (परिदृश्य) प्रभावित होता है।

पुलिस ने कहा, 'एक पर्यटक एसडीएम नुब्रा के हुंदर में रेत के टीलों पर कार नहीं चलाने के निर्देश का उल्लंघन करते हुए पाया गया है। जयपुर के दंपति पर कानून के अनुसार कार्रवाई की गई और उनसे 50,000 रुपये का जुर्माना भरवाया गया है। लेह जिला पुलिस पर्यटकों से अनुरोध करती है कि वे रेत के टीलों पर वाहन न चलाएं क्योंकि इससे आप प्राकृतिक लैंडस्केप को नुकसान पहुंचाते हैं और निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हैं।'