भोपाल । मौसम केंद्र के अनुसार भोपाल के 40 किलोमीटर के दायरे में रात 12:50 से 1:50 के बीच 6928 स्थानों पर बिजली गिरने की सूचना है। तेज हवा के कारण आसमानी बिजली गिरने के बाद जगह-जगह विद्युत व्यवस्था चरमरा गई। कई इलाके अंधेरे में डूब गए। मौसम केंद्र के अनुसार स्थानीय स्तर पर जो मौसम का सिस्टम विकसित हुआ है। उसके कारण बिजली गिरने की सार्वधिक घटनाएं भोपाल के आसपास हुई हैं। पिछले 4 दिनों में बिजली गिरने से मध्यप्रदेश में करीब 24 लोगों की मृत्यु हुई है। वही 40 दिनों के अंतराल में 113 लोगों की मौत मध्यप्रदेश में आसमानी बिजली गिरने के कारण हुई है।