मुंबई। देश भर में इस वक्त लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। कुल 543 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया सात चरणों में आयोजित की जा रही है। देशभर में अब तक चार चरण की चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. अब पांचवें चरण का मतदान सोमवार 20 मई को होगा. इस चरण में मुंबई की छह सीटों पर मतदान होगा. इसके मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए शराब की दुकानें दो दिनों तक बंद रहेंगी। जी हाँ, मुंबई में मतदान के मद्देनजर प्रशासन ने 18 से 20 मई तक ड्राई डे की घोषणा की है. मालूम हो कि मुंबई की सभी छह सीटों पर 20 मई को चुनाव हो रहे हैं. इसमें छह निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं, अर्थात् उत्तर मुंबई निर्वाचन क्षेत्र, उत्तर-पश्चिम मुंबई निर्वाचन क्षेत्र, उत्तर-पूर्व मुंबई निर्वाचन क्षेत्र, उत्तर-मध्य मुंबई निर्वाचन क्षेत्र, दक्षिण मध्य मुंबई निर्वाचन क्षेत्र और दक्षिण मुंबई निर्वाचन क्षेत्र। इस बीच, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मुंबई में शराब की दुकानें और बार दो दिनों तक बंद रहेंगे। बताया जा रहा है कि मुंबई और आसपास के इलाकों में सभी शराब की दुकानें और प्रतिष्ठान 18 से 20 मई तक बंद रहेंगे। मुंबई शहर में शराब की दुकानें और बार 18 मई को शाम 5 बजे बंद हो जाएंगे. इसके बाद 19 मई को ये दुकानें पूरे दिन बंद रहेंगी. 20 मई को शाम 5 बजे ये दुकानें फिर से शुरू हो जाएंगी. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यह आदेश जारी किया है. इससे शराब के शौकीनों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ेगी.