मुंबई। महाराष्ट्र में सोमवार को दिवाली के मौके पर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आग लगने की घटनाओं की खबरें आईं। आग से कहीं गोदाम तो कहीं पर घर जलकर राख हो गया। हालांकि गनीमत रही कि इन सभी घटनाओं में कहीं से भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली।

गोरेगांव : घर में लगी आग
मुंबई में सोमवार शाम दिवाली के मौके पर गोरेगांव पूर्व की एक इमारत में एक घर में आग लग गई। दमकल विभाग की गाड़ियां, पुलिस विभाग के कर्मचारी आदि मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पालघर : वसई में जला जूते का गोदाम
महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में एक जूते के गोदाम में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को काबू किया। वसई अग्निशमन विभाग ने इस बारे में बताया कि आग लगने की इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पुणे : फ्लैट में लगी आग से सामान राख
पुणे जिले के औंध इलाके में डीपी रोड स्थित एक इमारत के एक फ्लैट में आग लगने की सूचना मिली। पुणे दमकल विभाग ने बताया कि सूचना मिलने पर दमकल की सात गाड़ियां और दो पानी के टैंकर मौके पर भेजे गए। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने तक काफी सारा सामान राख हो गया था। यहां से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

ठाणे : पटाखों से लगी आग
ठाणे जिले में पटाखों के कारण अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की पांच घटनाएं सामने आईं। ठाणे नगर निगम की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिवाली के मौके पर घटी इन सभी पांच घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।