आगामी चुनावों में समर्थन विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने BJP पर फोन टैपिंग कराने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत उन्होंने बीएसएनएल और एमटीएनएल को की है। मार्गरेट अल्वा ने ट्विटर पर दावा किया कि आगामी चुनावों में समर्थन मांगने के लिए उन्होंने भाजपा के नेताओं को कॉल किया था लेकिन कुछ घंटे बाद ही फोन कॉल डायवर्ट होने लगे। उन्होंने कहा, भाजपा के लोगों को फोन करने के बाद मेरे मोबाइल पर सभी कॉल डायवर्ट की जा रही हैं और मैं कॉल करने या रिसीव करने में असमर्थ हूं। उन्होंने कहा, अगर मेरा फोन रिस्टोर होता है तो मैं वादा करती हूं कि भाजपा, टीएमसी या बीजद के किसी भी सांसद को फोन नहीं करूंगी। 

इस मामले में BSNL की ओर से जवाब आया है। कि मार्गरेट अल्वा की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत पर उचित कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में एक प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई है। मार्गरेट अल्वा के आरोपों के बाद भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा नेता अजय मिश्र 'टेनी' ने कहा, निराश लोग इस तरह की ही बातें करते हैं। उनका फोन टैप करने से किसी को क्या फायदा होगा? उनकी जीत की कोई संभावना नहीं है। लोग निराशा में ऐसे बयान देते हैं।