Maruti ने अपनी अपकमिंग Brezza 2022 के लॉन्चिंग की तैयारी पूरी तरह से कर ली है और इस अपकमिंग मॉडल को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कंपनी ने सोमवार को कंफर्म किया है कि मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को 30 जून, 2022 को लॉन्च किया जाने वाला है। वहीं, डीलरशिप पर इसकी अनऑफिशियल बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।नई ब्रेज़ा के इंजन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले के समान ही 1.5 लीटर वाला पेट्रोल इंजन मिल सकता है। बता दें कि यही पावरट्रेन अपडेटेड Ertiga और XL6 में भी इस्तेमाल होता है। अपडेटेड इंजन माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ आता है और 103PS की पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। एक तरफ जहां 2022 ब्रेज़ा 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जारी रहेगा, वहीं पुराने 4-स्पीड एटी को एक नए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक से बदल दिया जाएगा।