हरियाणा में इलेक्ट्रॉनिक्स के गोदाम में लगी भीषण आग
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में इलेक्ट्रॉनिक्स के एक गोदाम में भीषण आग लग गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन इतनी देर में गोदाम में रखा सारा माल जलकर राख हो गया। दुकान में करीब 50 लाख रुपए का सामान था। पुलिस आग के कारणों की जांच में जुटी है। रेवाड़ी के कस्बा कोसली की अनाज मंडी में SRA रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से इलेक्ट्रॉनिक्स का गोदाम बना हुआ है। सोमवार की सुबह गोदाम में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ देर में ही पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।
गोदाम से आग की तेज लपटें उठती देखकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना संचालक नरेश आहूजा और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। नरेश आहूजा ने बताया कि गोदाम में 50 लाख रुपए की कीमत के एसी, वॉशिंग मशीन, फ्रिज, कूलर व कंप्रेसर आदि थे, जो जलकर राख हो गए।