भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बांग्लादेश के रेल मंत्री मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए न्यू जलपाईगुड़ी और ढाका के बीच चलने वाली मिताली एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध हमारी साझा विरासत, हमारे साझा वर्तमान और हमारे साझा भविष्य पर आधारित हैं। आज हम दोनों देशों में जो विकास हो रहा है, वह सभी स्तरों पर दोनों देशों के बीच मधुर मित्रता से बहुत तेज गति से हो रहा है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मिताली एक्सप्रेस इस दोस्ती को बढ़ाने, इस बंधन को मजबूत करने, इस रिश्ते को सुधारने में एक और मील का पत्थर साबित होगी। मिताली एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन रविवार व बुधवार को न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका के लिए चलेगी। जबकि ढाका से मिताली एक्सप्रेस सोमवार व गुरुवार को चलेगी।