महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही धीमी पड़ गई है, लेकिन अभी भी यह पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ। अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट हैं और आज 1 जून उनके पैर की सर्जरी होनी थी। उनके कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब डॉक्टर्स ने उनकी सर्जरी को उनके पूरी तरह रिकवर होने तक टाल दिया है।

राज ठाकरे को लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट करवाने के लिए उनकी पत्नी शर्मीला ठाकरे और बेटे अमित ठाकरे, मनसे नेता बाला नादगांवकर भी यहां आये थे। अब इनका भी कोविड टेस्ट करवाया जाएगा। यही नहीं राज के साथ उनके निजी सुरक्षाकर्मी और सैंकड़ों समर्थक भी बिना मास्क के हॉस्पिटल के बाहर मौजूद थे। ऐसे में संक्रमण के फैलने का खतरा इन पर भी मंडरा रहा है।आज राज ठाकरे के पैर की सर्जरी होनी थी। मई की शुरुआत में राज ठाकरे ने कहा था कि उनके घुटने और पीठ की परेशानी को दूर करने के लिए सर्जरी होगी। इसी को आधार बनाते हुए राज ठाकरे ने अपना अयोध्या दौरा रद्द कर दिया था। हालांकि, इसके पीछे यूपी के सांसद ब्रजभूषण सिंह का विरोध बताया गया।