राजस्थान में कई दिनों के अंतराल के बाद एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है।  जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में जमकर पानी बरसा है। अलवर के राजगढ़ में जमकर मेघ बरसे है। जबकि सवाई माधोपुर में भारी बारिश होने की खबर है। मंगलवार देर शाम से लेकर बुधवार अपरान्ह 3 बजे तक राज्य के अलवर, जयपुर, प्रतापगढ़, सिरोही, नागौर, सवाई माधोपुर समेत 12 जिलों में 2 से लेकर 5 इंच तक पानी बरसा। पिछले 24 घंटे के दौरान माउंट आबू में सबसे ज्यादा 5 इंच बरसात हुई।

मौसम विभाग केंद्र जयपुर ने आज प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अधिकारियों के अनुसार आज अलवर, अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर और बीकानेर संभागों में बारिश का दौर अगले एक सप्ताह तक जारी रहेगा। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार आज से नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है। जिसकी वजह से प्रदेश में एक सप्ताह तक बारिश को दौर रहेगा। कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश हो सकती है। जयपुर में भी बीती रात से बुधवार अलसुबह तक अच्छी बारिश हुई। राजधानी के प्रताप नगर, सांगानेर, बस्सी, पावटा, चाकसू में 2 इंच तक पानी गिरा। इसी तरह दौसा में महुवा, बांदीकुई, चूरू में राजगढ़, रतनगढ़, भीलवाड़ा में मांडल, बारां में किशनगंज, बांसवाड़ा में जगपुरा और नागौर के डीडवाना में भी अच्छी बरसात हुई। मौसम विभाग केंद्र ने जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, टोंक, बूंदी, अजमेर, भीलवाड़ा, जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।