झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 29 जुलाई 11 बजे से प्रारंभ होगा जो पांच अगस्त तक चलेगा | राज्यपाल के आदेश के बाद मंत्रीमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है | विधानसभा के प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर ने सभी विधायकों,मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों को इसकी जानकारी भी दे दी है |29 को सत्र औपचारिक शुरुआत 30 व 31 जुलाई को बैठक नहीं होगी | एक अगस्त को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन एवं व्यवस्थापन किया जायेगा | 02 अगस्त को इस पर वाद-विवाद चर्चा और पारित कराया जायेगा | 03 अगस्त और 05 अगस्त को राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य यदि हो तो होंगे | पांच अगस्त को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य,गैर सरकारी संकल्प नियत किया जायेगा | सभी विधायकों से इसके लिए 21 जुलाई गैर सरकारी संकल्प की सूचना मांगी है |