नुपूर शर्मा को नूंह के युवक ने दी धमकी
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने पर नुपूर शर्मा को लगातार धमकियां मिल रही हैं। हरियाणा के नूंह जिले के एक शख्स इरशाद प्रधान ने सोशल मीडिया पर नुपूर शर्मा की जुबान काट कर लाने वाले को 2 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। वीडियो वायरल होते ही नूंह पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है। वहीं हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी।
भाजपा प्रवक्ता के पद पर रहते हुए नुपूर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनका विरोध हुए। देश में कुछ जगहों पर नुपूर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन हुआ। विरोध बढ़ता देखकर भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया। इसके बाद नुपूर का समर्थन करने पर राजस्थान में कन्हैया की गला रेत कर हत्या कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने नुपूर शर्मा को देश से माफी मांगने की नसीहत दी।