अपराधियों का विरोध करना पिता को पडा महगा
रांची। कोतवाली थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में सफल नहीं हो पा रही है। पुलिस के वरीय अधिकारी कोतवाली पुलिस को सर्तक रहने का लगातार आदेश दे रहे हैं, लेकिन कोतवाली पुलिस सुस्त पड़ी हुई है।सेवा सदन अस्पताल के कर्मचारी जीतन राम पर तीन युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। जीतन राम को सेवा सदन में भर्ती कराया गया है। जीतन ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी के साथ स्कूल जाने के दौरान तीन युवक शेरा, रवि और सौरभ छेड़खानी करते थे।जीतन राम ने तीनों आरोपितों को ऐसा करने से मना किया था। इसी बात से गुस्से में आकर तीनों आरोपितों ने पिता जीतन राम पर हमला कर दिया। जीतन के बयान पर कोतवाली थाना में तीनों आरोपितों के खिलाफ केस हुआ है।कोतवाली थाना की पुलिस को जीतन राम ने बयान दिया है कि वह सेवा सदन अस्पताल से घर जा रहे थे। घर जाने के दौरान जीतन राम को किशोरगंज चौक के पास आरोपितों ने रोक लिया।तीनों आरोपितों ने जीतन के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान जीतन के हाथ की नस काट दी। जीतन ने मौके से भागकर घटना की सूचना अपने घरवालों को दी।