अंतरराष्ट्रीय सीमा क्रॉस कर भारत में घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को बीएसएफ ने पकड़ा है। जिसके बाद एनआईए समेत तमाम जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। अभी तक की जांच में सामने आया है कि वह नुपुर शर्मा को मारने के लिए भारत आया था। 24 वर्षीय रिजवान अशरफ पाकिस्तान के पंजाब स्थित भाऊद्दीन जिले का रहने वाला है। बीएसएफ की मुस्तैदी के चलते उसे हिंदूमलकोट सेक्टर में खखां चेक पोस्ट पर भारतीय सीमा में घुसते वक्त पकड़ा गया है। खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में घुसपैठिए ने नुपुर शर्मा की हत्या करने की साजिश करने की बात कबूली है। श्रीगंगानगर के एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि पूछताछ अभी भी जारी है। पूछताछ के दौरान रिजवान ने कबूल किया है कि नुपुर शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। नुपुर के बयान पर पाकिस्तान के मंडी भाऊद्दीन जिले में मुल्ला और उलेमाओं की एक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें नुपुर शर्मा के बयान की निंदा की गई। उलेमाओं के बयानों से प्रभावित होेकर उसने नुपुर शर्मा की हत्या का प्लान बनाया और भारतीय सीमा तक पहुंच गया।