पाकिस्तानी घुसपैठियां राजस्थान में दाखिल....बीएसएफ कर रही पूछताछ
बाड़मेर । पीएम नरेंद्र मोदी के जोधपुर आने से पहले पाकिस्तानी घुसपैठियां राजस्थान में दाखिल हो गया। तभी ग्रामीणों की सजगता से घुसपैटियें को तत्काल पकड़ लिया गया। बाद में घुसपैटियें को बीएसएफ को सौंप दिया गया। यह घुसपैठिया बाड़मेर से लगती हुई पाकिस्तान बॉर्डर की तारबंदी को पार कर राजस्थान सीमा में दाखिल हुआ। वह पैदल चलकर करीब 15 किलोमीटर तक अंदर चला आया।
बाड़मेर जिले से लगती हुई बॉर्डर से पाकिस्तानी युवक तारबंदी पार कर राजस्थान की सीमा में दाखिल हुआ। घुसपैठ करने वाला यह युवक जग्सी कोहली निवासी हाकली खरोड़ा पाकिस्तान है, जो तारबंदी क्रॉस कर बाड़मेर में घुस गया। इस दौरान वह अंधेरे में छिप गया। इसके बाद वह सुबह पैदल करीब 15 किलोमीटर अंदर की तरफ अंदर आ गया। बीएसएफ को घुसपैठिए के पास से एक मोबाइल और डायरी मिली है। इन चीजों को कब्जे में लेकर बीएसएफ जांच करने में जुटी हुई है। ग्रामीणों ने जब उस पकड़ लिया। तब बताया कि वह पाकिस्तान का रहने वाला है। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस और बीएसएफ का तत्काल मामले की सूचना दी।