जयपुर के गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर सोमवार देर रात कामाख्या एक्सप्रेस से गिरे एक यात्री की जान आरपीएफ के एएसआई ने बचाई है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। घटना के बाद यात्री घबरा गया। हालांकि, घबराए यात्री को सामान्य कर आरपीएफ ने उसके घर भेजा। आरपीएफ थाना अधिकारी छवि शर्मा ने बताया कि स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से रवाना होते समय एक यात्री ट्रेन से गिर गया। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर ऑन ड्यूटी एएसआई गोपाल प्रसाद शर्मा ने तत्काल यात्री को चलती ट्रेन से दूर किया। थोड़ी भी देरी होने पर यात्री ट्रेन के नीचे आ सकता था। उसकी जान भी जा सकती थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर आरपीएफ के अधिकारियों ने एएसआई गोपाल प्रसाद की हौसला अफजाई की है।