पटना। पटना हाई कोर्ट में जजों की कमी की समस्‍या कुछ हद तक दूर होती दिख रही है। सुप्रीम कोर्ट की अनुशंसा पर पटना हाईकोर्ट में वकील कोटा से दो जजों की नियुक्ति की गई है। अधिवक्ता कोटे से खातिम रजा और डा. अंशुमान को पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार ने संबंधित अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी है। राष्ट्रपति ने यह नियुक्ति संविधान के अनुच्छेद 217 के क्लाउज में दिए गए अधिकार के तहत की है। आपको बता दें कि केवल एक दिन पहले ही पटना हाई कोर्ट में न्‍यायिक कोटे से सात नए जजों की बहाली की स्‍वीकृत‍ि मिल गई थी।केंद्रीय कानून मंत्रालय ने बिहार न्यायिक सेवा कोटा से अरुण कुमार झा, शैलेंद्र सिंह, आलोक कुमार पांडेय, जितेंद्र कुमार, चंद्र प्रकाश सिंह सुनील दत्ता, एवं चंद्रशेखर झा को पटना हाईकोर्ट का जज बनाया गया है। आपको यह भी बता दें कि चार मई 2022 को सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने इन सभी की नियुक्ति की अनुशंसा की थी। इसी तरह आंध्रप्रदेश के जस्टिस ए अमानुल्लाह को पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में स्थानांतरित किए जाने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। इन सबके योगदान से पटना हाईकोर्ट में जजों की संख्या 27 से बढ़कर 37 हो जाएगी। पटना हाईकोर्ट में जजों के कुल स्वीकृत पदों की संख्या 53 है।