राजकोट | स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने राजकोट के 150 फूट रिंग रोड स्थित भक्तिधाम एपार्टमेंट में रेड कर दो शख्सों को 10 लाख रुपए कीमत के ड्रग समेत गिरफ्तार कर लिया| दोनों आरोपियों के खिलाफ शहर के मालवियानगर पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है| जानकारी के मुताबिक एसओजी को सूचना मिली थी कि दो शख्स मुंबई से एमडी ड्रग्स लेकर आए हैं और उसे राजकोट में बेचने वाले हैं| सूचना के आधार पर एसओजी ने राजकोट के 150 फूट रिंग रोड स्थित भक्तिधाम एपार्टमेंट में छापा मारकर पार्थ मकवाणा और साहिल उर्फ नवाब सोढा नामक दो शख्सों को गिरफ्तार कर लिया| साथ ही घटनास्तल से रु.10 लाख कीमत का ड्रग्स, वजन कांटा, प्लास्टिक वेक्यूम पेक समेत सामग्री जब्त कर ली| पूछताछ में पता चला कि सरलता से रुपए कमाने की लालच में पार्थ और साहिल मुंबई से ड्रग्स लाते और राजकोट में बेचते थे| गिरफ्तार शख्स ड्रग्स की एक पुडिया रु. 2500 में बेचते थे| आरोपियों के पास जब ड्रग्स आ जाता तब वॉट्सएप में पुडिया का फोटो डालकर ग्राहकों को जानकारी देते| जांच में यह भी पता चला कि पहले दोनों ड्रग्स के आदी थे और अब पेडलर बन गए हैं| राजकोट की मालवियानगर पुलिस ने पार्थ और साहिल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की है|