जयपुर। प्री मानसून की पहली बरसात से प्रदेशवासियों के चेहरे खिल गए मौसम सुहावना हो गया. तेज गर्मी और उमस से राहत मिल गई। राजस्थान की राजधानी जयपुर में प्री मानसून की पहली बारिश से लोगों के मन खुशियों से झूम उठे. आसमान में बादल छाये रहे. हर रोज सुबह 7 बजे से ही सूर्य देव की तपिश से लोगों का हाल बेहाल हो गया था. दिन में घरों से बाहर निकला दुर्भर हो गया था। तीन दिन से पड़ रही तेज धूप के बाद जब आज जयपुर में अच्छी बारिश हुई कहीं झमामझ बारिश का दौर चल रहा था तो कहीं रिमझिम फुहारें.जयपुर में बड़े सवेरे से मानसून की बारिश के कारण पूरा जयपुर भीग गया. राजधानी के अलावा राज्य के कुछ और जिलों में भी बारिश हुई है, लेकिन आधे से ज्यादा राजस्थान अभी भी गर्मी से तप रहा है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अनेक इलाकों में बारिश का यह दौर अभी जारी रहने की उम्मीद है. राजधानी जयपुर के अनेक हिस्सों में बारिश हुई। मौसम केंद्र के मुताबिक इस दौरान सर्वाधिक बारिश सवाई माधोपुर के खंडार में 89 मिमी दर्ज की गई. इसी तरह अलवर के कोटकासिम में 80 मिमी भरतपुर में 71 मिमी, धौलपुर के सपाऊ में 64 मिमी, सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 63 मिमी, हनुमानगढ़ के रावतसर में 47 मिमी बारिश हुई. इस दौरान गंगानगर, हनुमानगढ़ व बीकानेर शहरों में भी बारिश दर्ज की गई।