रोहतास गढ़ का किला जिले की उन पांच ऐतिहासिक स्थानों में शामिल है, जो पुरातत्व विभाग के संरक्षण में है। ऐतिहासिक किला का संबंध प्राचीन काल से है। बताते हैं कि राजा रोहिताश्व ने इस किले की नींव रखी थी। मध्यकाल में यह किला मुगल सत्ता के केंद्र में शामिल था। मुगल बादशाह शाहजहां का जन्म इसी किले में हुआ था। 1857 के विद्रोह में कुंवर सिंह के भाई अमर सिंह ने यहीं से अंग्रेजों के खिलाफ जंग छेड़ी थी।
विभाग द्वारा समय-समय पर किले के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण की बात कही जाती है, परंतु उसपर अमल नहीं होता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर तत्कालीन राज्यपाल व वर्तमान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद तक इसका दौरा किए है बड़ी घोषाणएं की गई हैं परंतु आजतक किला की बदहाली जारी है। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रोहतास गढ़ किले के मुख्य द्वार से सुअर निकलते दिखाई पड़ रहे हैं। यह वीडियो शुक्रवार का है, जब कुछ स्थानीय लोग किले के भ्रमण को गए थे। वहां सुअरों को बाहर निकलते देखा। यही नहीं, विशाल किला के अंदर जगह-जगह कूड़े एवं गंदगी को भी कैमरे में कैद किया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया, अब यह वायरल हो रहा है।