प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के देवघर को हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं | पीएम मोदी ने देवघर में आज 16,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे |  इस दौरान पीएम मोदी देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन भी करेंगे |  इससे पहले 25 मई 2018 में प्रधानमंत्री मोदी ने एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था | देवघर एयरपोर्ट झारखंड में दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है |  यह झारखंड की राजधानी रांची के बाद अब दूसरा एयरपोर्ट बन गया है |  एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि भारत में 2014 से पहले मात्र 74 एयरपोर्ट ही थे |  वहीं बीजेपी की नरेंद्र मोदी सरकार के बाद अप्रैल 2022 तक भारत में एयरपोर्ट की संख्या 140 हो गई है | पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर बताया, वह मंगलवार को झारखंड और बिहार का दौरा करने के लिए काफी उत्सुक हैं |  आज दोपहर झारखंड के देवघर में पहुंचेंगे |  जहां पर 16,800 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे |  इस दौरान वह एम्स, देवघर में इन-पेशेंट डिपार्टमेंट (आईपीडी) और ऑपरेशन थिएटर सेवाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे |